Sunday, June 5, 2016

चित्रों में मोदी के सत्ता में दो साल




दोस्तों ,
मोदी सरकार ने दो साल सत्ता में पूरे किये है। इन कार्यो को लेकर सत्ता पक्ष के लोग अति उत्साहित है और जनता तक अपने किये कार्यो को पहुंचने में व्यस्त है। वही जैसा होता है विपक्ष के लोग निंदा पुराण में लगे है और ऐसे प्रचार कर रहे है मानों सबकुछ पहले से भी बुरा हो रहा है।  इन्ही भावनाओ को व्यक्त किया चित्रों में ,जो मुझे मेरे व्हाट्स एप ग्रुप में प्राप्त हुए है। ये अन्य संदेशों की तरह कही खो न जाये इसलिए इन्हे मैंने ब्लॉग पर डालने का उपक्रम किया है। नीचे दो हुई कविता भी व्हाट्स एप ग्रुप  में ही प्राप्त हुई है आप इसका भी आनंद ले सकते है। 























































अंत में
दो साल की कीमत तुम क्या जानो मोदी बाबू.......
बहुत याद आते हैं ... वो "घोटाले भरे दिन" ....
वो "दामाद बाबू" के खेती-किसानी के चर्चे .... उनके करामती बिजनेस के नुस्खे ।
वो शहजादे का "अध्यादेश के पन्ने फाड़ हवा मे लहराना ....
"राजमाता" का 'गुप्त रोग' के इलाज मे अमेरिका के चक्कर लगाना ....
शहजादे के कमरे मे टेंसूए बहाना ।
वो जिज्जी की चौपाल...... दिग्गी की भौकाल.......
वो जीरो लोस की थ्योरी.....
वो वो... बब्बर की वो 12 रूपये की थाली ....वो घड़ी-घड़ी मोदी को गाली ।
वो डॉलर और पेट्रोल की रेस .... वो CBI तोते के केस ।
वो "मन्नू" का ठुमक-ठुमक कर चलना .... वो हजार सवालों की आबरू रखना ... वो पेड़ पे पैसे का उगना .... .
बहुत याद आते हैं । बहुत याद आते हैं... वो "घोटाले भरे दिन" ।
कहाँ गए वो घोटाले वाले दिन

अजय सिंह"जे एस के "

No comments: