मैंने सोचा न था
एक दिन करोना यूँ आ जायेगा
सब लाक डाउन करा जायेगा
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
मैंने पैसे कमाए मजे के लिए
बंगले भी बनवाये मजे के लिए
सब के सब धरे रह जायँगे
न मेरे न तेरे ये काम आएंगे
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
करोना यूँ सबको सताएगा खुब
दूरियाँ शरीरों की बढ़ाएगा खुब
कारे सब खड़ी रहेंगी गैराज में
रहना होगा सभी को औकात में
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
जो चाहे वो ना खा पाएंगे
होटलो में भी न जा पाएंगे
एक दिन हम यूँ मोहताज हो जायेंगे
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
बैंक में पड़े पैसे न काम आएंगे
बंधू बान्धव भी न शकल दिखाएंगे
रिश्ते नाते सभी बिखर जायेंगे
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
ये करोना सभी को समझायेगा
तब आदमी को आदमी समझ पायेगा
नहीं तो ऐसी चोट दे जायेगा
जिंदगी में पछतावा ही रह जाएगा
मैंने सोचा न था मैंने सोचा ना था
अजय सिंह
No comments:
Post a Comment