Sunday, April 2, 2017

जीवन की सीख




जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने में है,
वो किसी बड़े की परछाई बनने में नहीं है.
 
 बेहिसाब हसरतें भी पालिए,
मगर जो मिला है उसे पहले सम्भालिए.
 
बेवजह अच्छे बनो,
वजह से तो बहुत बनते हैं।
 
होने वाले ख़ुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कहकर,अपना बनाया नहीं जाता.
 
 टूटा हुआ फूल खुश्बू दे जाता है,
बिता हुआ पल यादें दे जाता है.
हर शख्स का अपना अंदाज़ होता है,
कोई ज़िंदगी मे प्यार,तो कोई प्यार मे ज़िंदगी दे जाता है.
 
 एक जैसी ही होती हैं ये चिनगारियां,
कोई दीप जलाती हैं तो कोई आशियाँ.
मत पहनाओ इन्हें शर्तों का लिबास,
रिश्ते तो बिंदास ही अच्छे लगते हैं.
 
 
 तालाब सदा कुँऐ से कइ गुना बड़ा होता है,
फिर भी लोग कुँऐ का पानी पीते थे,
क्योंकि कुँऐ में गहराई और शुद्धता होती है.
 
 
मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है,
लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता होनी चाहीए.

कुछ दर्द होना ही चाहिए जिंदगी में,
ज़िंदा होने का अनुमान बना रहता है.
 
 


 

No comments: